एक है शोटा प्यारा डकलिंग
फुदक -फुदक कर चलता है
पंख हैं उसके पंखे जैसे
फर फर फर फर करता है
नाम है नट्टू, धाम है ताल
पानी में वो बढ़े-पले
माँ के पीछे-पीछे तैरे
ज्यूं छोटी सी नाव चले
उल्लू, डॉगी, बिल्ली मौसी
दोस्त हैं उसके बड़े-बड़े
अगर-मगर जब करे मगर तो
चोंच से उस से खूब लड़े
एक पत्थर है जिस पर बैठा
खूब देर तक सोचे है
फिर घंटों पानी के अन्दर
मोटी मछली खोजे है
मछली उसका प्रिय आहार
पकड़ नहीं पर पाता है
यहाँ गई और वहां गयी अब
चोंच नहीं कुछ आता है
जोजी टिगरिस दोस्त निराली
कलर है ऑरेंज स्ट्रिप्स हैं काली
दुनिया की वो पहली बाघिन
जिसकी शाकाहारी थाली
जब जंगल में दौड़े जोजी
नट्टू डकलिंग करे सवारी
पर जब दोनों लड़ते हैं तो
तेरी गलती, नहीं तुम्हारी
जोजी ने अपने पूँछ और कान
कर दिए एक दिन इसलिए दान
नट्टू चोरी कर लेगा
बेचेगा हाथों अन्जान
नट्टू अब नहीं लड़ता है
वो जोजी से कहता है
चलो फिर से दोस्त बन जाएं
खेलें कूदें नाचें गाएं….


No comments:
Post a Comment