Tuesday, 7 January 2014

जोजी टाइगर

 
मैंने था एक टाइगर पाला
धुले दांत और पंजा काला
जोजी-जोजी उसे बुलाता
पूंछ हिलाकर भागा आता
खाता है वो शाकाहार
55 केजी उसका भार
इंचार्ज उसे जब झाड़े है
वो जमके दहाड़े है
पूरे शहर की उसे खबर
घूमता फिरता है दिनभर
मम्मी को किस करता है
रियाज दहाड़ का करता है
जब भाई उसे चिढ़ाता है
उसको गुस्सा आ जाता है
भाई से वो लड़ता है
अखबार 2-3 पढ़ता है
उसका एक यारा है
जो की उसको प्यारा है
उसको सब कुछ बताता है
हाथ फेरना उसे भाता है
गाता सुंदर गाना है
टाइगर अपना सयाना है
स्कूटी साफ वो रखता
हर कदम फूंक के रखता
सब कुछ सच सच कहता है
डब्बे में वो रहता है
दिखता है वो कितना छोटू
सब लोग खींचें उसकी फोटू :)
 
(24 Sept 2012, 13:30)
 
 

No comments:

Post a Comment