Tuesday, 7 January 2014

शोटा पाला डकलिंग


एक है शोटा प्यारा डकलिंग
फुदक -फुदक कर चलता है
पंख हैं उसके पंखे जैसे
फर फर फर फर करता है

नाम है नट्टू, धाम है ताल
पानी में वो बढ़े-पले
माँ के पीछे-पीछे तैरे
ज्यूं छोटी सी नाव चले

उल्लू, डॉगी, बिल्ली मौसी
दोस्त हैं उसके बड़े-बड़े
अगर-मगर जब करे मगर तो
चोंच से उस से खूब लड़े

एक पत्थर है जिस पर बैठा
खूब देर तक सोचे है
फिर घंटों पानी के अन्दर
मोटी मछली खोजे है

मछली उसका प्रिय आहार
पकड़ नहीं पर पाता है
यहाँ गई और वहां गयी अब
चोंच नहीं कुछ आता है

जोजी टिगरिस दोस्त निराली
कलर है ऑरेंज स्ट्रिप्स हैं काली
दुनिया की वो पहली बाघिन
जिसकी शाकाहारी थाली

जब जंगल में दौड़े जोजी
नट्टू डकलिंग करे सवारी
पर जब दोनों लड़ते हैं तो
तेरी गलती, नहीं तुम्हारी

जोजी ने अपने पूँछ और कान
कर दिए एक दिन इसलिए दान
नट्टू चोरी कर लेगा
बेचेगा हाथों अन्जान

नट्टू अब नहीं लड़ता है
वो जोजी से कहता है
चलो फिर से दोस्त बन जाएं
खेलें कूदें नाचें गाएं….


जोजी टाइगर

 
मैंने था एक टाइगर पाला
धुले दांत और पंजा काला
जोजी-जोजी उसे बुलाता
पूंछ हिलाकर भागा आता
खाता है वो शाकाहार
55 केजी उसका भार
इंचार्ज उसे जब झाड़े है
वो जमके दहाड़े है
पूरे शहर की उसे खबर
घूमता फिरता है दिनभर
मम्मी को किस करता है
रियाज दहाड़ का करता है
जब भाई उसे चिढ़ाता है
उसको गुस्सा आ जाता है
भाई से वो लड़ता है
अखबार 2-3 पढ़ता है
उसका एक यारा है
जो की उसको प्यारा है
उसको सब कुछ बताता है
हाथ फेरना उसे भाता है
गाता सुंदर गाना है
टाइगर अपना सयाना है
स्कूटी साफ वो रखता
हर कदम फूंक के रखता
सब कुछ सच सच कहता है
डब्बे में वो रहता है
दिखता है वो कितना छोटू
सब लोग खींचें उसकी फोटू :)
 
(24 Sept 2012, 13:30)
 
 

Saturday, 4 January 2014

गोरू दादा, गोरू दादा

गोरू दादा, गोरू दादा
बड़े सयाने बनते हैं,
अड्डूशाही नाक पे रहती,
सीना ताने चलते हैं,
बस की पों-पों
कार की पीं-पीं से इरिटेट ये होते हैं,
रात-रात भर लिखते रहते,
दिन-दिन भर ये सोते हैं,
इनको जो कोई अकड़ दिखाए,
अपनी गलती पर पछताए,
ये जब अपनी अकड़ पे आएं,
दुनिया सारी भाड़ में जाए,
नाज़ुक सी तबियत है इनकी,
सह न पाएं हवा सागर की,
एक सैर से काम तमाम,
हो जाता सरदर्द जुकाम,
डॉक्टर देख के ये घबराएं,
चेकअप के नाम से चक्कर आए,
टाइगर, पांडा इनके यार,
नंगू, गंजी से है प्यार,
ये अपना बड्डे नहीं मनाते,
दिन भर ऐसे ही इतराते,
दोस्त पकड़कर इनको लाते,
क्लैप बजाकर गाना गाते,
तब हलके से ये मुस्काकर अपनी कातिल अदा दिखाते,
तेरी इस मुस्कान पे यारा न्योछावर हर यारी है,
हैप्पी बड्डे बहुत गा चुके, अब पार्टी की बारी है...

कूटम-कूट बड्डे बॉय


शोटा शा है किन्ना पाला
पीले-पीले पंखों वाला
छूलत उछकी कूटम-कूट
पल न बनना तुम बेवकूफ
भोला है ओ छकल छे केवल
बले अलग हैं उछके तेवल
ढेलों बिजनछ प्लान बनाता
जोजी को ओ बला छताता
ओ खुद को छ्याना माने है
पल मां उछकी छब जाने है
उछकी नीयत पहचाने है
दिन भल मछली चुगता लहता
क्वैक-क्वैक ओ कलता लहता
मोल उछे है छुंदल लगता
मगल मोलनी पल दिल अटका
पंजों छे ओ छप-छप चलता
ओल पंख छे फल-फल कलता
ठुमक-ठुमक कल कदम बल्हाता
भाई उछकी लेल बनाता
उछको लहता छबका ज्ञान
पुशी या जोजू के कान
आज बना है बड्डे बॉय
इछ दिन हो जाता ओ छाय
उछका हल अंदाज निलाला
नट्टू डकलिंग छबछे आला :)