नट्टू और जोजी अनजाने में बने दो किरदार हैं। नट्टू एक प्यारा सा डकलिंग है और जोजी है एक छोटी सी टिगरिस। इनकी दुनिया में बिल्ली मौसी, नन्ही, पलटू, फुर्तीलाल, चचा, टिब्बू और रोशनी जैसे किरदार भी शामिल हो चुके हैं। इसी दुनिया का एक प्यारा सा कोना है यह ब्लॉग।
Tuesday, 17 December 2013
नट्टू जोजी कब मिलते हैं
नट्टू जोजी कब मिलते हैं,
जब जी चाहे तब मिलते हैं
रातों में और बातों में
प्यारी सी उन यादों में
जहां न कोई आता है
डर न कोई सताता है
इन्द्रधनुष के झूले पर
या चन्दा चमकीले पर
सपन सलोने जब खिलते हैं
जब जी चाहे तब मिलते हैं...
(9 Feb 12, 18:50)
No comments:
Post a Comment